हल्द्वानी: दो बच्चों के साथ पहुंचा कोतवाली, गले पर दरांती रख देने लगा खुदकुशी की धमकी
हल्द्वानी में कोतवाली परिसर में गेट के सामने एक व्यक्ति का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। एक व्यक्ति यहां दो बच्चों के साथ पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया।
युवक यहीं नहीं रुका उसने बच्चों को थाने में बैठा दिया और फिर अपने गले पर दरांती रखकर खुदकुशी की धमकी देने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ा और 151 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है ये व्यक्ति बनभुलपुरा का रहने वाला है। वो अपनी कुछ मांगों को लेकर कोतवाली पहुंचा था। खबरों के मुताबिक, ये व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। उसके पास से कुछ डिप्रेशन की दवाइयां भी बरामद की गई हैं।
हंगामा कर रहे व्यक्ति ने बताया कि वो बेरोजगार है और उसकी संपत्ति पर उसके भाइयों ने कब्जा कर लिया है। संपत्ति बंटवारे को लेकर उसका उसके भाइयों के साथ विवाद चल रहा है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।