उत्तराखंड के जंगलों में गुलदार को निशाना बना रहे शिकारी, खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड में जंगली जानवरों की खाल का व्यापार लगातार जारी, हालांकि पुलिस की ओर से इन गिरोह को लगातार पकड़ा भी जा रहा है।
ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले का है जहां विशेष अभियान समूह यानी एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तस्कर मनोज कुमार पुत्र नाथूराम निवासी बसौली, दन्या, अल्मोड़ा के रूप में हुई है, जो गुलदार की खाल को बेचने के लिये ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस तरह के लोगों और गिरोह के खिलाफ आगे भी कार्रवाई करने की बात कही है। आरोपी के खिलाफ गंगोलीहाट थाना में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2/9/39/49बी/50/51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।