उत्तराखंड: पशुओं को नगर पालिका में बांधकर अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन, ये है वजह
अल्मोड़ा में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। लोग इस बाबत कई बार नगर पालिका में अपनी शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन फिलहाल कोई सुनवाई नहीं हुई।
नगर पालिका की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जाने से नाराज लोगों ने पालिका परिसर के बाहर पशुओं के साख प्रदर्शन किया। लोगों ने परिसर में ही पशुओं को बांध दिया। आपको बता दें कि आवारा पशुओं की वजह से जगह-जगह गंदगी होने के साथ ही जाम की भी काफी समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगर के नाम से जाना जाता है। यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। बावजूद इसके नगर पालिका सफाई की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदरशन के दौरान लोगों ने नगर पालिका के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।