अल्मोड़ा: ढाई हजार राशन कार्ड किए गए निरस्त, ऑनलाइन अपडेट नहीं कराने पर कार्रवाई
अल्मोड़ा में राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन अपडेट नहीं कराने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
करीब ढाई हजार राशन कार्ड धारकों को अब राशन नहीं मिलेगा, क्योंकि ये लोग राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन अपडेट नहीं करा पाए। इन ढाई हजार राशन कार्डों को जिला पूर्ति विभाग ने निरस्त कर दिया है। राशन कार्डों में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जिले में पूर्व में राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन कराने की एक तिथि तय की गई थी। निर्धारित समय सीमा में ज्यादातर कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन आधार से लिंक कर दिया। ऐसे में अब राशन कार्ड धारकों को बिना ऑनलाइन कराए अब राशन नहीं दिया जाएगा।
जिला पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक, जिले में पहले 1 लाख 49 हजार राशन कार्ड थे। अब ढाई हजार कार्ड निरस्त करने के बाद जनपद में राशन कार्डों की संख्या 1 लाख 45 हजार रह गई है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जिनके राशन कार्ड निरस्त हुए हैं, अगर वो आधार कार्ड को अभी भी ऑनलाइन अपडेट कराते हैं तो उन्हें फिर से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।