कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के लिए ये खबर राहत देने वाली है!
दुनिया के लिए महामारी बन चुका कोरोना वायरस भारत के लिए भी धीरे-धीरे बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। हर नए दिन के साथ के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है।
देश में कोरोना पॉजिटिव केस सात हजार के पास जा चुका है। जबकि करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन उत्तराखंड के लिए राहत की बात ये है कि पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव एक भी केस सामने नहीं आया है। पहाड़ों में कोरोना संक्रमितों की दर राष्ट्रीय औसत से कम है। देश में यह दर प्रति 100 टेस्ट में 3.5 कोरोना पॉजिटिव की है, जबकि उत्तराखंड में अभी यह ढाई फीसदी के आसपास है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव की दर महज 1.37 फीसदी थी। दो अप्रैल को दो कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ यह दर लगातार बढ़ती चली गई। आठ अप्रैल को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 35 के पार जा चुकी थी। राहत वाली बात ये है कि पिछले दो दिनों से टेस्ट से भेजे गए सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। कोरोना पॉजिटव की संख्या अभी स्थिर बनी हुई है।
एक नजर अप्रैल महीने के आंकड़े पर
अप्रैल नेगेटिव केस पाजिटिव केस टोटल केस संक्रमित दर
01 505 07 512 1.37
02 579 10 589 1.70
03 671 16 687 2.33
04 724 22 746 2.95
05 868 26 894 2.91
06 966 31 997 3.11
07 1092 31 1123 2.76
08 1189 35 1224 2.86
09 1235 35 1270 2.76
10 1320 35 1355 2.58
दो दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आने का ये कतई मतलब नहीं कि अब सब सुधरने लगा है। सबसे पहले प्रदेश में कोरोना के टेस्ट बढ़ाने होंगे। सरकार भी इस मामले में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। इसलिए उसके स्तर पर जांच का दायरा भी बढ़ाने की तैयारी है। फिलहाल उत्तराखंड में हर दिन औसतन 150 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर में 14 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है। करीब 40413 लोगों को घरों में क्वारंटीन किया जा चुका है। जबकि 3770 लोग अलग-अलग संस्थाओं में क्वारंटीन किए गए हैं।
सरकार पर सबसे बड़ा और पहला दबाव क्वारंटीन किए गए 44 हजार से अधिक लोगों का कम से कम रेपिट एंटी बाड़ी टेस्ट कराए जाने का है। इसके लिए अभी सरकार इंतजाम ही जुटा रही है।खबरों के मुताबिक सरकार ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का भी मन बना लिया है। 30 अप्रैल तक ये लॉकडाउन जारी रह सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव जल्द भेज दिया जाएगा। केंद्र की सहमति मिलते लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी जाएगी।