उत्तराखंड: कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर प्रदेश के लिए बुरी खबर, नैनीताल के लिए ‘GOOD NEWS’ है!
उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। सूबे में कोरोना वायरस के अब तक 1537 मामले सामने आ चुके हैं। अकेले मंगलवार को 126 ने मामले सामने आए।
इस बीच राहत की बात सिर्फ इतनी है कि 749 लोग किलर वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 719 एक्टिव केस हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में पांच, राजधानी देहरादून में 21, पिथौरागढ़ में सात, हरिद्वार में सात, नैनीताल, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में 72 औक उत्तरकाशी में एक कोरोना संक्रमित केस सामने आए।
कोरोना संकट के बीच राजधानी देहरादून में दूसरे राज्यों से आने वाले 10 साल तक के बच्चों, 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को होम क्वारंटीन से छूट दी गई है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, परिजनों की मौत पर आने वाले लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी इससे राहत दे दी गई है। हालांकि उन्हें ये सुविधा नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य जांच टीम की इजाजत के बाद ही मिलेगी।
नैनीताल के लिए अच्छी खबर
कोरोना को लेकर नैनीताल वालों के लिए मंगलवार को अच्छी खबर आई। नैनीताल को मंगलवार को रेड जोन से हटा दिया गया है। जिले में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट गाइडलाइन के नियमों के मुताबिक 50 फीसदी सवारी के साथ गाड़ियों को चलाने की अब इजाजत होगी। साथ ही जिले में होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थलों को भी खोल दिए गया है। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा।