उत्तराखंड के सीएम धामी का बड़ा ऐलान! बताया- अग्निवीरों को सरकार किन क्षेत्रों में देगी प्राथमिकता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीर योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह योजना क्रांतिकारी साबित होगी।
उन्होंने वादा किया कि प्रदेश सरकार अग्निवीरों को विभिन्न क्षेत्रों में सेवा में प्राथमिकता देगी। सीएम धामी शनिवार को रूद्रपुर में पार्टी कार्यालय में देश में आपातकाल के सेनानियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि आपातकाल के सेनानियों को सम्मानित करते हुए वह खुद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सीएम धामी ने आपातकाल को देश के राजनीतिक इतिहास का काला धब्बा बताया और कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने सेनानियों पर जुर्म किये और जनता के मानवाधिकारों को हनन किया।
सीएम धामी ने अग्निवीर योजना को देश के लाभदायक बताया और कहा कि भविष्य में यह योजना क्रांतिकारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस योजना को लेकर भी युवाओं को बरगला रही है।
उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार अग्निवीरों को पुलिस भर्ती, आपदा प्रबंधन और चारधाम प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्राथमिकता देगी।