गढ़वाल में डोल रहा है ‘डिजिटल इंडिया’ का ‘डी’! सांसद तीरथ सिंह रावत ने संसद में उठाया ये मुद्दा
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने संसद में BSNL की कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस परेशानी को दूर किया जाए।
सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चमोली जिले के थराली, नारायणबगड़, देवाल समेत कई इलाकों में BSNL की कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूरदराज से ग्रामीण बैंक, पोस्ट ऑफिस और ब्लॉक मुख्यालय में अपना काम कराने के लिए आते हैं, लेकिन कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ता है।
सांसद ने कहा कि इसी साल फरवरी के महीने में डाकघर में लगा मॉडेम जल गया था। इसकी सूचना डाकघर के पोस्टमास्टर के जरिए आला अफसरों को दी गई थी, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी दूसरा मॉडेम नहीं लगाया गया। ऐसे में डाकघर का काम प्रभावित हो रहा है। मॉडेम जलने की वजह से डाकघर के ग्राहकों के साथ कर्मियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एक तरफ जहां ग्राहकों के बैंकिंग काम नहीं हो पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस के कर्मियों को डाक लगाने या भेजने के लिए दूसरे पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है, ताकि पोस्ट ऑफिस के डाक संबंधी काम पर असर न पड़े। सरकार डिजिटल इंडिया के तहत डाक और बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन करा चुकी है। लेकिन समस्या से रूबरू कराने के बावजूद डाक विभाग थराली को मॉडेम मुहैया नहीं हो पाया।