उत्तराखंड: बरसाती नाले में तिनके की तरह बही कार, दंपति था सवार, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने! देखिए
उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बरसात के बीच कई जगहों पर नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में हादसे की भी खबर आ रही है।
ऐसे में कई हादसे भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा नैनीताल जिले में होते होते रह गया। बता दें, कालाढूंगी में मैथीशाह नाला पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के बाद से उफान पर है। ऐसे में कार से हल्द्वानी जा रहे दंपत्ति इस उफनते नाले में फंस गए। गनीमत ये रही की समय रहते दोनों को रेस्क्यू कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को रामनगर के रहने वाले एक दंपत्ति वैगनआर कार से हल्द्वानी जा रहे थे, तभी इस बरसाती नाले को पार करते हुए वो बीच में ही फंस गये। इस बीच बरसाती नाले के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गई। नाले का बहाव तेज होने के कारण रामनगर निवासी दंपत्ति की कार तिनके की तरह बह गई। वहां मौजूद लोगों ने तेज बहाव में कार के बहने का वीडियो बना लिया। इस घटना में कार सवार दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।