उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में मौसम बदलने से मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदान में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
मौसम सर्द होने से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के अनेक स्थानों, देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में तीन हजार मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं।