उत्तराखंड में कोरोना का कहर! मुख्यमंत्री के OSD गोपाल सिंह रावत का निधन, CM ने जताया दुख
उत्तराखंड में कोरोना कहर किस कदर बढ़ गया है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि राज्य में अब आम ही नहीं खास भी इस वायरस के चपेट में आ गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के 42 हजार मामलों के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत का कोरोना के चलते निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि सीएम के ओएसडी गोपाल रावत कोरोना से संक्रमित थे और एम्स में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी गोपाल सिंह के निधन पर दुख जताया है।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मेरे विशेष कार्याधिकारी रहे गोपाल रावत जी का निधन, मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। श्री गोपाल रावत जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।