NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: देवप्रयाग में बादल फटने से तबाही, पलक झपकते ही ध्वस्त हुई ITI बिल्डिंग, सुरक्षाकर्मी ने ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही की खबर सामने आई है।

आपको बता दें, शांता नदी में आए उफान से नगर के शांति बाजार में तबाही आ गई। यहां स्थित आईटीआई का तीन मंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जबकि शांता नदी से सटी दस से अधिक दुकानें भी बह गईं।

देवप्रयाग नगर से बस अड्डे की ओर आने वाला रास्ता और पुलिया पूरी तरह से बह गया। मलबे में किसी के दबने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 5 बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटने की घटना हुई। इससे शांता गदेरा में उफान आ गया।

यहां मौजूद आईटीआई की तीन मंजिला बिल्डिंग इसकी जद में आ गयी। इसके बाद यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दीवान सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *