उत्तराखंड के छात्रों को नए साल पर सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात
उत्तराखंड सरकार ने नए साल पर प्रदेश के छात्रों को सौगात दी है। साल के पहले दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में छात्रों को मुफ्त में टैबलेट बांटे।
सीएम धामी ने कहा, “हमने आज से टैबलेट वितरण के कार्यक्रम की शुरूआत की है। हम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाभार्थियों के बैंक खाते में 12,000 रुपये भेजेंगे। जिलाधिकारी, ज़िला और खंड शिक्षा अधिकारी विद्यार्थियों को टैबलेट दिलाने में मदद करेंगे।”
कोरोना काल में अक्सर यह देखा गया कि स्कूल और कॉलेज बंद रहे। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज स्कूलों द्वारा कराए गए। ऐसे में जिन छात्रों के पास फोन नहीं थे वह नहीं पढ़ पाए। अब जबकि सरकार छात्रों को मुफ्त में टैबलेट बांट रही है। छात्रों को इससे ऑनलाइन क्लास करने में मदद मिलेगी।