आपदा को ‘अवसर’ बनाने वालों की खैर नहीं! एक्शन में सीएम त्रिवेंद्र, 81 डॉक्टरों की हुई ‘छुट्टी’
देश भर में ऐसे कई लोग हैं जो इस समय आपदा को अवसर समझकर ना सिर्फ अपने काम को लेकर लापरवाह हैं बल्कि नौकरी की भी परवाह ना करते हुए गायब हैं।
ऐसे लोगों में डॉक्टर भी शामिल हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने कड़ा कदम उठाने का मन बना लिया है। जानकारी के मुताबिक अस्पतालों से काफी समय से गायब चल रहे 81 डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इनकी छुट्टी को लेकर सीएम ने भी मुहर लगा दी है।
इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र ने लोक निर्माण विभाग के ज्यादातक अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उसके निलंबन के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित इन चिकित्सकों की विभाग में अनुपस्थिति की तिथि से सेवा समाप्ति संबंधी प्रस्ताव को सहमति हेतु लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है।
आपको बता दें, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार एवं संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिये दून मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध दून चिकित्सालय को एसडीआरएफ मद से 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।