DehradunHaridwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहली स्मार्ट वैल्डिंग लैब की हुई शुरूआत, जानिए किसे मिलेगा इसका फायदा?

मंगलवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय देहरादून से हरिद्वार के जगजीतपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में स्थापित अन्तरराष्ट्रीय स्तर के नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित स्मार्ट वैल्डिंग लैब का ई-लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि जगजीतपुर, आईटीआई के आधुनिकीकरण से राज्य में आईटीआई के आधुनिकीकरण की अच्छी शुरूआत हुई है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि जगजीतपुर में आईटीआई का जो आधुनिकीकरण किया गया है। उससे जो छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेंगे। उन्हें रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे। सीएम ने बताया कि इस आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा जिन आईटीआई के आधुनिकीरण की योजना बनाई गई, यह कार्य जल्द किया जाय।

उधर, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 25 आईटीआई को हाईटैक किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आईटीआई एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें युवाओं का कौशल विकास अच्छे तरीके से हो तो, इसमें रोजगार एवं स्वरोजगार की बहुत संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *