उत्तराखंड के युवाओं का कोस्टगार्ड में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, देहरादून में तटरक्षक भर्ती केंद्र का शिलान्यास
उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अब इंडियन कोस्टगार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) में नौकरी का मौका मिलेगा।
प्रदेश के जो युवा भारतीय तटरक्षक बल में जाने का सपना देख रहे थे। उनका सपना जल्द ही पूरा होगा। राज्य सरकार ने युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए देहरादून में देश के पांचवें कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र का शिलान्यास कर दिया है। कुआंवाला में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेश राजेंद्र सिंह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र का शिलान्यास किया।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंधन में अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, “कुआंवाला में कोस्टगार्ड के महानिदेश राजेंद्र सिंह जी के साथ कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र का शिलान्यास किया। ये देश का पांचवां कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र है, जिससे उत्तराखंड के युवाओं को कोस्टगार्ड में सेवा देने के भरपूर अवसर मिलेगा। यूपी, हरियाणा, हिमाचल के युवाओं को भी इससे फायदा मिलेगा।”
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेश राजेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि ये पहला केंद्र है जो सिर्फ भर्ती के मकसद से खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल दुनिया में शीर्ष पर है। तटरक्षक बल की दून में भर्ती केंद्र होने से आसपास के राज्यों के युवाओं के लिए भी नौकरी पाने का मौके मिलेगा।