सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, डोर-टू-डोर कर रही है जनसंपर्क
सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह से लेकर तमाम दिग्गज डोर-टू-डोर जनसंपर्क में ताकत झोंके हुए हैं।
कांग्रेस ने सल्ट उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। इस सीट पर यदि जीत मिलती है तो अगले विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए टानिक का काम करेगा।
साथ ही पार्टी को प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का संदेश देने में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। उपचुनाव के नतीजों के सियासी निहितार्थों को भांपकर पार्टी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रही है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में ही डटे हैं। कांग्रेस ने फिलहाल किसी भी बड़ी जनसभा से गुरेज किया है।
दरअसल, चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने भाजपा को अलर्ट कर दिया था। पार्टी के रणनीतिकार इस रणनीति को दोहराना नहीं चाहते है। पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की सात-आठ टीम अब अलग-अलग दौरा कर सीधे जन संपर्क कर रही हैं।
बता दें अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस जीत के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।