DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में चुनावी मौसम के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

देवेंद्र यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।”

इस बीच कांग्रेस पार्टी ने कोविड के मद्देनजर आंतरिक बैठके भी वर्चुअल करने का फैसला किया है । साथ ही चुनाव आयोग के दिशानिदेशरें के तहत तमाम चुनावी राज्यों में वर्चुअल जनसभाएं और रैलियां ही की जा रहीं हैं। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी बीते शुक्रवार को कोविड संक्रमित हो गए थे। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पिछले सप्ताह ही कोविड ग्रस्त हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर के ये जानकारी थी।

वहीं, कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कोविड-19 के संदेह के चलते एक सप्ताह पहले को ही खुद को अलग (आइसोलेट) कर लिया था। हालांकि जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं, प्रियंका गांधी से पहले हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कुछ दिन पहले अपने जन्मदिन के मौके पर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे उन्होंने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके आवास पर न आने की सलाह दी थी।

देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन के मामले भी दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के एक लाख 68 हजार 63 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब 35,875,790 पहुंच गई है। साथ ही देश में 24 घंटे के भीतर 277 मरीजों की जान भी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *