उत्तराखंड में कोरोना के 34 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 2725 हुई
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफे का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं।
राज्य में 34 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,725 हो गई। इसके साथ ही राज्य में एक और मरीज की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, ऋषिकेश में एक निर्माण स्थल पर कार्यरत एक मजदूर गिर गया जिसे एम्स ऋषिकेश मे मृत अवस्था में लाया गया। पोस्टमॉर्टम से पहले लिए गए नमूने की जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया।
प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या 37 हो गई है। राज्य में सामने आए 34 नए मामलों में से सर्वाधिक 14 नैनीताल और 13 उधमसिंह नगर से हैं। वहीं, देहरादून से 4, चमोली से 2 और चंपावत से 1 केस सामने आया है। राज्य में अब तक इलाज के बाद अस्पताल से 1822 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल राज्य में 848 मामले सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी हा।