कोरोना: चमोली की देवकी देवी…जीवन भर की जमा-पूंजी, 10 लाख रुपये पीएम राहत कोष में दे दिया
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खिलाफ कई स्तर पर जंग लड़ी जा रही है। एक तरफ कोरोना के खिलाफ जहां सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा खोल रखा है।
वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की जनता अपनी अहम भागीदारी निभा रही है। प्रदेश की जनता की जिम्मेदारी बेहद अहम है। राज्य के लोग घर पर रहकर कोरोना लॉकडाउन को सफल बना रहे हैं। इसके अलावा जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं, वो आर्थिक रूप से सीएम और पीएम राहत कोष में सहयोग देकर इस लड़ाई को और मजबूत कर रहे हैं। इस संबंध में पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपील कर चुके हैं।
पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपील रंग ला रही है। प्रदेश में लोग लगातार इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में चमोली जिले के गौचर की रहने वाली देवकी भंडारी ने मिसाल पेश की है। उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी प्रधनमंत्री राहत कोष में दान कर दी है। देवकी देवी भंडारी ने बैंक में जमा 10 लाख रुपये को प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया है। देवकी देवी का संतान नहीं है। उन्हें गौचार में लोग देवकी दीदी के नाम से जानते हैं।
देवकी देवी के पति हुकल सिंह भंडारी की मृत्यु 12 साल पहले ही हो गई थी। इस बीच देवकी देवी समाजसेवा से लगातार जुड़ी रहीं। देवकी देवी के पिता आजाद हिन्द फौज में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं।
(चमोली से जितेंद्र पंवार की रिपोर्ट)