DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के दो रत्नों का आपके नाम संदेश, आओ मिलकर कोरोना को हराएं

देश समेत पूरे उत्तराखंड में लोग कोरोना वायरस से दहशत में हैं। देश में कोरोना वायरस के अब तक 197 केस सामने आ चुके हैं। सिर्फ चार लोगों की इससे मौत हुई है।

वहीं, उत्तराखंड सरकार की सजगता से राहत की बात ये है कि राज्य में अब तक सिर्फ एक केस ही सामने आया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस फिलहाल पहले स्टेज पर है। सरकार की सतर्कता और सजगता की वजह से ये राज्य में कोरोना फैला नहीं है। सरकार अलग-अलग माध्यम से जनता तक पहुंच रही है और कोरोना वायरस से बचने और सावधनी बरतने की अपील कर रही है।

चाहे कुछ भी हो हमें कोरोना वायरस का मजबूती से सामना करना है। उत्तराखंड को हर हाल में कोरोना को हराना है। हर हाल में कुछ सावधानियों का ख्याल रखना है और कोरोना को अपने घर-आंगन से दूर भगाना है।

उत्तराखंड सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क है। हर तरफ सावधानी बरती जा रही है। इस बीच सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोन से सावधान रहने के लिए जनता के संदेश दिया था। इसके बाद अब पद्म श्री प्रीतम भरतवाण ने जनता के नाम गढ़वाली गीत के रूप में एक संदेश दिया है। वो कह रहे हैं कि कोरोना को हर हाल में हराना है, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ। इसके अलावा पद्मश्री कल्याण सिंह रावत का कहना है कि हमने कोरोना को हराना है चाहे कुछ भी हो जाए। हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करना बेहतर है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। किसी से फिलहाल गले न मिलें तो ज्यादा भला। संभलकर रहें और सुरक्षित रहे। याद रखिए…इसी में हम सभी की भलाई है। सावधानी ही सुरक्षा है। अब देखिए पद्मश्री प्रीतम और कल्याण सिंह रावत का संदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *