DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: दून अस्पताल में कोरोना से एक और महिला की मौत, राजधानी में 10 दिन में 7 लोगों की गई जान

उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। दून अस्पातल में कोरोना संक्रमित एक और महिला मरीज की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली 55 साल की महिला को उसके परिजनों ने 28 जुलाई दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की स्थिति तभी से गंभीर थी। महिला को डायबिटीज और किडनी से जुड़ी परेशानी भी थी। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान रविवार देर रात महिला ने आईसीयू में दम तोड़ दिया।

अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और महिला के परिजनों को सूचित किया है। परिजन चाहते हैं कि वह महिला के शव को हरिद्वार ले जाकर सुपुर्दे खाक करें। उन्होंने जिला अधिकारी से इस संबंध में अपील भी की है, लेकिन जिला अधिकारी ने ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का जोखिम होने का हवाला देते हुए इजाजत देने से मना कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से परिजन देहरादून में ही सुपुर्दे खाक करने की तैयारी कर रहे हैं। कोविड की गाइडलाइन के अनुसार, शव को परिजनों को सौंपकर सुपर्दे खाक किया जाएगा। कोरोना के स्टेट को ऑर्डिनेटर और दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने सोमवार को महिला की मौत की आधिकारिक जानकारी दी। अकेले दून अस्पताल में ही 10 दिन में कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *