उत्तराखंड: बैंकों से फसली ऋण लेने वाले किसानों को लॉकडाउन के बीच त्रिवेंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। स्वास्थ्य विभाग जमीनी स्तर पर जाकर लोगों की देख-भाल कर रहा है।
लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार लगातार जनता तक पहुंच रही है और जरुरी सेवाएं मुहैया करा रही है। कोरोना संकट के बीच किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खास तौर पर उन किसानों की, जिन्होंने फसल के लिए बैंकों से लोन ले रखा है।
त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया, “मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहकारी बैंकों को फसलों एवं कृषि के लिए किसानों द्वारा लिए ऋण के भुगतान के लिए 3 महीने की समयावधि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में लगभग 3 लाख 50 हजार किसानों ने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लिया है।”
सरकार के इस कदम से राज्य के किसानों को राहत मिलेगी। जाहिर है लॉकडाउन के बीच उन किसानों पर ऋण की तलपवार लटकी हुई है, जिन्होंने फसलों एवं कृषि के लिए बैंकों से ऋण ले रखा है।