ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक सिर्फ 3 मामले आए हैं सामने, लगातार ये कदम उठा रही सरकार

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मंडराते खतरे के बीच राज्य सरकार सजगह है। लगातार अब तक राज्य में सिर्फ 3 मानले सामने आए हैं।

राज्य सरकार इस बीमारी को फैसलने से रोकने के लिए लगातार कमद उठा रही है। यही वजह है कि देवभूमि में अब तक बेहद कम मामले सामने आ हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चमोली का थराली नगर प्रशासन भी मुस्तैद है। नगर क्षेत्र के सभी वार्डों, बाजारों में साफ सफाई, फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों को इस जानलेवा बीमारी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पंचायत कर्मियों को नगर क्षेत्र में नियमित साफ सफाई और फॉगिंग के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को नगर पंचायत कर्मियों के साथ बाजार क्षेत्र में खुद घूमकर नगरवासियों को मास्क भी बांटे। बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को मास्क बांटने के साथ ही कोरोना से बचाव के तरीके भी सुझाए।

नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने कहा कि नगर प्रशासन कोरोना को लेकर मुस्तैद है। उन्होंने जनता से अपील की कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोएं और सैनेटाइजर का प्रयोग करें। हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते से अभिवादन और किसी भी वस्तु को छूने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन लगातार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर वासियों को जागरूक करती रहेगी।

(थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *