NewsPithoragarhउत्तराखंड

पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा!सड़क का गड्ढा बचाने के चक्कर में पिकप से टकराई स्कूटी, चालक की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

आपको बता दें, जाजरदेवल थाने से करीब आधा किमी ऊपर जाजरदेवल की ओर आ रही स्कूटी और जाजरदेवल से नैनीपातल की ओर जा रही पिकअप की भिड़ंत में स्कूटी चालक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक यहां पर गड्ढा से बचने के चक्कर में स्कूटी और पिकअप वाहन की टक्कर हुई। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

रजानकारी के मुताबिक रविवार शाम मल्ली मिर्थी डीडीहाट निवासी आलम सिंह (60) पुत्र देव सिंह स्कूटी (यूके05डी3029) से बेटी के घर जाजरदेवल की ओर आ रहे थे। थाने से आधा किमी ऊपर वह सड़क के गड्ढे को बचाने के चक्कर में पिकप (यूके05सीए1132) से टकरा गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *