देहरादून: IMA में 12 जून को होगी पासिंग आउट परेड, कोरोना काल के चलते होगी कई तरह की पाबंदियां
राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड आगामी 12 जून को होगी।
कड़े प्रशिक्षण के बाद 12 जून को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना के यंग ऑफिसर्स पास आउट होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परेड में कई तरह की पाबंदियां होंगी।
पासआउट हो रहे जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं सेना के चुनिंदा अधिकारी ही परेड में शिरकत करेंगे।
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 425 जीसी सहित नौ मित्र देशों के 84 कैडेट्स भी पास आउट होंगे। पश्चिमी कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह बतौर रिव्यू ऑफिसर परेड में शामिल होंगे।
देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच आईएमए प्रशासन ने पीओपी में कैडेटों के परिजनों को परेड में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है।
आईएमए की पीआरओर लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि कोविड-19 की वजह से कैडेटों के परिजनों को परेड में शामिल होने पर रोक लगाई है।