AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: चार्ज संभालते ही एक्शन में DGP अशोक कुमार, लापरवाही पर नपे द्वाराहाट के थाना प्रभारी!

अल्मोड़ा के द्वाराहाट के थाना प्रभारी हरीश प्रसाद को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।  

प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार की सख्ती के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीजीपी की ओर से ये निर्देश अल्मोड़ा के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को मंगलवार को दिए गए। मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि द्वाराहाट थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि आबकारी महकमे के संयुक्त सचिव बीएस चैहान की ओर से मंगलवार को डीजीपी को बताया गया कि उनके विभाग का शराब से भरा एक ट्रक 450 पेटी विदेशी मदिरा लेकर टिहरी से हल्द्वानी के लिए चला था, लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा और 5 दिसंबर को ट्रक द्वाराहाट स्थित कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के दरवाजे के पास लावारिस हालत में मिला।

जिसमें शराब के साथ ही चालक लापता था। इसके अगले दिन छह दिसंबर को आबकारी विभाग और संबंधित ट्रांसपोर्टर की ओर से द्वाराहाट थाना में जाकर मामला दर्ज कराने का प्रयास किया गया, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा उनकी तहरीर नहीं ली गई। इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने अल्मोड़ा के एसएसपी को निर्देश दिए कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें और साथ ही मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण का खुलासा करें। डीजीपी का चार्ज संभालने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने लापरवाह कर्मियों को अलर्ट किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *