चमोली: DM ने खाद्य भंडारण का किया औचक निरीक्षण, पूर्ति निरीक्षक के वेतन पर लगाई रोक, विक्रेताओं में मचा हड़कंप!
उत्तराखंड के चमोली जिले की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने राजकीय अन्न भण्डार एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
दुकानों में अचानक डीएम को देखकर सरकारी सस्ते गल्ले के विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने खाद्यान्न स्टॉक और वितरण की जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा डीएम ने कोठियासैंण स्थित दुकान पर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता का बोर्ड चस्पा न मिलने और दुकान में स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर न पाए जाने पर तत्काल दुकान का आवंटन निरस्त करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा डीएम स्वाति एस भदौरिया ने राजकीय अन्न भण्डार चमोली से 50 प्रतिशत राशन डीलरों को सितंबर महीने का राशन उठान न कराए जाने पर पूर्ति निरीक्षक चमोली के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। औचक निरीक्षण के दौरान लोगों ने डीएम को चमोली गोदाम में सीलन की समस्या से भी अवगत कराया सीलन की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोदाम को ठीक कराने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।