उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन की एंट्री, स्कॉटलैंड से लौटी युवती मिली संक्रमित, देहरादून की है रहने वाली
देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीय युवती कोविड 19 के नए वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है।उ
आपको बता दें, संक्रमित पाई गई युवती देहरादून के कांवली रोड की रहने वाली है और वह स्कॉटलैंड से 8 दिसंबर को भारत लौटी थी। खबरों की मानें तो दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इस युवती की आरटीपीसीआर जांच की गई थी और तब युवती की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसी शाम यह युवती अपने अभिभावकों के साथ कार से देहरादून पहुंची थी।
इसके बाद, 11 दिसंबर को इस युवती का एक और सैंपल जांच के लिए लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की डीजी ने बताया कि 11 दिसंबर को टेस्टिंग के लिए लिये गए सैंपल की रिपोर्ट 12 दिसंबर को पॉज़िटिव आने के बाद युवती को घर पर ही आइसोलेट हो जाने के निर्देश दिए गए थे। ज़िले की आईडीएसपी इकाई ने युवती को 14 दिनों तक घर में ही आइसोलेट होने संबंधी पूरी गाइडलाइन दी थी