ग्रेड पे को लेकर हरीश रावत का पुलिसकर्मियों को समर्थन, सरकार से कहा- इन्हें कुछ दे नहीं सकते तो छीनना भी नहीं चाहिए
उत्तराखंड की पूर्व CM हरीश रावत ने पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे को लेकर उनका समर्थन किया है। हरीश रावत ने कहा कि मैं उनके साथ हूंँ, उनके प्रदर्शन का निर्णय बहुत कष्टपूर्ण है।
रावत ने कहा है कि पुलिस एक अनुशासित बल है, मगर एक तथ्य सत्तारूढ़ दल के लोगों को ध्यान में रखना चाहिये कि आप यदि पुलिस को कुछ दे नहीं सकते हो तो जो कुछ उनको मिला है, उसको आपको छीनना नहीं चाहिये। पुलिस कर्मियों के मन की आह को मैं समझ सकता हूंँ और मैं समझता हूंँ कि #राज्यसरकार चेतेगी और सामयिक कदम उठाएगी।