उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम मोदी से मिले, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के विकास, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार के साथ ही कई अन्य अहम मुद्दों को लेकर भी चर्चा की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री से मिलने से एक दिन पहले, बुधवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की थी। रावत के इस दिल्ली दौरे, बुधवार को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से और इसके अगले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात ने राजनीतिक चर्चाओं को भी तेज कर दिया है। दरअसल, उत्तराखंड में एक के बाद एक कई भर्ती घोटाले सामने आने की वजह से राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है और रावत लगातार इसे लेकर बयान भी दे रहे हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री से मुलाकात को शिष्टाचार और मार्गदर्शन प्राप्त करने वाली मुलाकात बताते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा, करोड़ों देशवासियों और कार्यकर्ताओं के लाडले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपसे मिलकर सदैव नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान हुई चर्चा के बारे में बताते हुए रावत ने अपने अगले ट्वीट में कहा, इस दौरान हिमालयी राज्यों के विकास, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार संबंधी चर्चा हुई। आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए हार्दिक धन्यवाद, आदरणीय प्रधानमंत्री जी!