हरिद्वार: जेल में बंद तीन अपराधियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट, गैंग बनाकर करते थे शहर में चोरी
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में पुलिस ने जेल में बंद तीन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया है।
आपको बता दें, तीनों आरोपी गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमें भी दर्ज हैं। ज्वालापुर पुलिस की माने तो राहुल निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर, अजय निवासी नई बस्ती सीतापुर ज्वालापुर और शिव कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि राहुल गैंग का लीडर है। जबकि अजय और शिवकुमार गैंग के सदस्य हैं। तीनों आरोपी ज्वालापुर क्षेत्र में गैंग बनाकर पूर्व में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
तीनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होने के चलते डीएम के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। तीनों आरोपी फिलहाल रोशनाबाद जेल में बंद है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।