हल्द्वानी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खबरों के मुताबिक भोटिया पड़ाव पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके कब्जे से 85 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम किशन और प्रवेश है जो रुद्रपुर के रहने वाले हैं। पुलसि ने आगे बताया कि ये दोनों उत्तर प्रदेश बहेड़ी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई किया करते थे। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को इन दोनों तस्करों की काफी दिनों से तलाश थी। पकड़े गए तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है।
वहीं पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने दोनों तस्करों को चेकिंग के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस दोनों तस्करों की आपराधिक हिस्ट्री को भी खंगाल रही है। साथी जिन इलाकों में यह तस्कर स्मैक की सप्लाई करते थे।
पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है। वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत चार लाख से अधिक की बताई जा रही है।