हरिद्वार-देहरादून रोड पर भीषड़ हादसा, कार से टक्कर के बाद फ्लाईओवर से बाइक समेत नीचे गिरकर युवक की मौत
हरिद्वार-देहरादून रोड पर लालतप्पड़ के पास फ्लाईओवर पर भीषण हादसा हुआ है।
कार से टक्कर के बाद बाइक सवार युवक बाइक के साथ उड़कर फ्लाईओवर के नीचे जा गिरा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसे में कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई। वहीं युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा।
कार में सवार कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।