हरिद्वार: राजीव त्यागी की अस्थियों को बेटे ईशान ने गंगा में की प्रवाहित, दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की अस्थियां परिवार द्वारा गंगा में प्रवाहित कर दी गईं। हरिद्वार के कनखल स्थित सती घाट पर पूरे विधि-विधान से राजीव त्यागी के पुत्र ईशान त्यागी ने अपने पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया।
आपको बता दें, कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का 12 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था। परिवार के सदस्यों के अलावा इस दौरान राजीव त्यागी के आध्यात्मिक गुरु हनुमान महाराज सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। इस दौरान ईशान त्यागी ने अपने पिता को याद करते हुए उनकी विचारधारा पर जीवन भर चलने की बात कही। अस्थियां विसर्जित कराने वाले पुरोहितों ने कहा कि राजीव त्यागी के बेटे ईशान त्यागी ने पूरे विधि-विधान से पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। राजीव त्यागी के आध्यात्मिक गुरु विनोद गिरि हनुमान बाबा ने इस दौरान कहा कि कि राजीव त्यागी ने अपने जीवन काल में देश हित के लिए कई कार्य किए हैं। इस दौरान हमारी मां गंगा से प्रार्थना है कि वे राजीव त्यागी को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और उनका आने वाला जीवन कष्टों से दूर रहे।
आपतो बता दें, 12 अगस्त को कांग्रेस के दिग्गज प्रवक्ता राजीव त्यागी की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी, मौत से कुछ देर पहले ही उन्होंने एक टीवी न्यूज चैनल की डिबेट में हिस्सा लिया था, इसके डिबेट के बाद ही अचानक राजीव त्यागी की घर में तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर सोफे पर गिर पड़े, उन्हें बेहोशी की हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।