हरियाणा के ‘छोरे’ ने हरियाणवी में छपवाया अनपी शादी का कार्ड
अपने अंग्रेजी, हिंदी या फिर उर्दू में शादी का कार्ड तो छपते देखा होगा, लेकिन क्या आपने हरियाणवी में कोई शादी का कार्ड देखा है?
हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले राजन खन्ना नाम के शख्स ने हरियाणवी में अपनी शादी का कार्ड छपवाया है। राजन की 18 नवंबर को शादी है। वो कहते हैं कि उन्हें अपनी बोली से बेहद प्यार है। यही वजह है कि उन्होंने शादी के कार्ड को हरियाणवी में छपवाया है। राजन ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि हरियाणा के लोग हरियाणवी बोली को न भूलें।
राजन ने ये भी बताया कि जिस प्रिंटिंग प्रेस से उन्होंने ये कार्ड छपवाया है उस प्रिंटिंग प्रेस से पहली बार हरियाणवी में शादी का कार्ड छपा है। राजन के पिता ने कहा कि उनका बेटा चाहता था कि उसकी शादी का कार्ड हरियाणवी में छपे। यही वजह है कि शादी के कार्ड को हरियाणवी में छपवाया गया।