उत्तराखंड के इस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए अस्पताल बंद
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। अस्पताल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
इन दो दिनों के बीच अस्पताल में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी। मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश पंत ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में जिला अस्पताल में तैनात एक फार्मासिस्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में जनहित और सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल को आगामी दो दिन के लिए पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक दूरभाष पर मरीजों और लोगों की दिक्कतों को सुनेंगे और उन्हें सलाह दे सकेंगे। मरीज अपने नजदीक स्थित दवाई की दुकान से दवाई ले सकेंगे। इस अवधि में अस्पताल को पूरी तरह से सेनिटाइज करने का भी फैसला लिया गया है। पंत ने कहा कि पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए आने वाले वाला समय चुनौती भरा है।
आने वाले दस दिनों तक बहुत ही एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और कोरोना को लेकर जारी की गयी केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने जनता से कहा कि मास्क और सामाजिक दूरी का पालन हर हालत में करें और कोरोना की इस लड़ाई में शासन और प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने आगे बताया कि पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के 242 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। इनमें 213 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 27 मामले सक्रिय हैं। इनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।