चंपावत में आफत की बारिश! उफान पर नदी-नाले, लोगों का घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
उत्तराखंड के चंपावत जिले हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। भारी बारिश के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
जहां पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के चलते लोगों को परेशानी दोगुनी हो गई है। बुधवार को भी जिले में भारी बारिश हुई। इससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। लगातार हुई बारिश से कामकाजी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह आठ बजे तक बनबसा में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई। यहां 55 एमएम बारिश से घरों के आंगन और खेत तालाब में तब्दील हो गए। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया।
इसके अलावा पहाड़ों में हुई झमाझम बारिश से शारदा का जलस्तर भी बढ़ गया है। इधर चम्पावत में बारिश के चलते दिन भर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के बाजार नहीं आने से व्यापारियों के चेहरे भी लटके रहे।