पिथौरागढ़ के होशियार सिंह ने देवभूमि का नाम किया रोशन, सेना में बने लेफ्टिनेंट, दादा-पिता के सपने को किया साकार
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ वासियों समेत राज्य के लिए गर्व का पल है। बेरीनाग पांखू के पाली मसूरिया के होशियार सिंह रावत सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं।
आपको बता दें, शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी यानी ओटीए के पासिंग आउट परेड में होशियार सिंह रावत को लेफ्टिनेंट का रैंक मिला। आपको बता दें, होशियार सिंह सैनिक पृष्ठभूमि में पले-बढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक होशियार सिंह रावत के दादा 16 कुमाऊं रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं, होशियर के पिता हर्ष सिंह रावत कुमाऊं स्कॉउट रेजीमेंट में 2008 में नायक पद से रिटायर हुए हैं।
पढ़ाई की बात करें तो होशियार सिंह रावत ने पिथौरागढ़ से इंटरमीडिएट करने के बाद जीबी पंत पौड़ी से 2018 में बीटेक का कोर्स किया। होशियार सिं ने उसी साल सीडीएस की परीक्षा भी पास की। शनिवार को ओटीए चेन्नई की पासिंग आउट परेड में 181 जेंटलमैन कैडेट्स और 49 महिला कैडेटों को कमीशन दिया गया जिसमें होशियार सिंह का भी नाम था।