हरिद्वार: मनसा देवी की पहाड़ी में लगी भयानक आग, काबू पाने में छूटे दमकल कर्मियों के पसीने
हरिद्वार स्थित मनसा देवी, चंडी देवी के पहाड़ों पर यूं तो गर्मियों पर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन सर्दियों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।
बताया जा रहा है कि जब से सर्दियां शुरू हुईं हैं तब से मनसा देवी की पहाड़ियों में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार फिर मनसा देवी की पहाड़ी में भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
उधर सूचनाके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दरअसल, देर रात मनसा देवी की पहाड़ियों पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।