IAS ईवा आशीष के रूप में टिहरी को मिलीं नई DM, IAS मंगेश घिल्डियाल की लेंगी जगह
उत्तराखंड के टिहरी वासियों को आइएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव के रूप में नई डीएम मिल गई है। उत्तराखंड शासन ने दो IAS अधिकारियों का तबादला किया है।
आपको बता दें, आइएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री पेयजल, प्रबंध निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार से हटाकर टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना का निदेशक बनाया गया है।
इसके अलावा आइएएस आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए से हटाकर प्रबंध निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आपको बता दें, आइएएस मंगेश घिल्डियाल के पीएमओ में तैनाती के बाद टिहरी गढ़वाल डीएम का पद खाली था। अब उनकी जगह आइएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को जिलाधिकारी बनाया गया है।