महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के इन हिस्सों में आज होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
देश के कई हिस्सों में अभी भी मॉनसून सक्रिय है। यही वजह है बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्से में बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
दिल्ली मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि उत्तर-पूर्व भारत में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। गुजरात में भी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमने गुजरात और महाराष्ट्र में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।