उत्तराखंड सावधान! इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
मौसम विभाग ने राज्य के जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, चंपावत, चमोली, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सभी जिलों के लिए 18 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सितंबर महीने में राज्य में अब तक 91.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य 116.2 एमएम से 21 प्रतिशत कम है। गुरुवार को अल्मोड़ा में 17, रुद्रपुर में 61, घाट में 36, और जौलीग्रांट में 13 एमएम रिकॉर्ड की गई।
देहरादून में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर का 34.8, मुक्तेश्वर का 22.5 और नई टिहरी का 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।