नवरात्र और रमजान को देखते हुए CM तीरथ सिंह रावत ने बदला नाईट कर्फ्यू का समय, अब इतने बजें से होगा लागू
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, इन पवित्र दिनों में पड़ने वाले विवाह समारोहों और रमजान पाक को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए नाईट कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10.30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं।
ये उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से नाईट कर्फ्यू लागू है। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनता से अनुरोध किया है कि कोविड 19 से सम्बंधित सभी नियमों का पालन करें। साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ ने समस्त जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविड 19 से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएँ।
बता दें प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल ने देहरादून शहर में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। कैबिनेट ने देहरादून में कालसी और चकराता को छोड़कर, पूरे हरिद्वार जिले, नैनीताल नगरपालिका और हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कक्षा एक से 11वीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का भी फैसला किया था इसमें 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए छूट दी गयी थी।