अच्छी खबर: इस दिन खुलेगी उत्तराखंड से लगती भारत-नेपाल सीमा! कोरोना के चलते 5 महीने से थी बंद
उत्तराखंड के चंपावत जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा 17 सितंबर से खुल सकती है। जिले लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
आपको बता दें, पिछले 5 महीनों से कोरोना महामारी के चलते भारत-नेपाल सीमा बंद कर थी, जिसे दोबारा खोलने पर विचार किया जा रहा है और माना जा रहा है कि 17 सितंबर से इस सीमा को खोल दिया जाएगा। खबर है कि दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है।
माना जा रहा है कि सीमा के खुलने के बाद 17 सितंबर 2020 से सीमावर्ती क्षेत्र के लोग एक-दूसरे देश में पहले की तरह बेरोकटोक आ-जा सकेंगे। उधर, नेपाली मीडिया के अनुसार पहले चरण में इंडो-नेपाल सीमा के 10 नाकों से लोग एक-दूसरे देश में वैधानिक रूप से आवाजाही कर सकेंगे।
बताया जा रहा है कि नेपाल की गड्ढा चौकी, काकड़ भीट्टा, रानी, माड़र, गौर, वीरगंज, बेलहिया, कृष्णनगर, जमुनाहा, गौरीफंटा खुलने वाली सीमाओं में शामिल हैं। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम दयानंद सरस्वती का कहना है कि सीमा खोलने को लेकर फिलहाल चंपावत जिला प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं है और न ही नेपाली दूतावास के नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है।