DehradunNewsउत्तराखंड

कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में फिर लागू होगा लॉकडाउन? BJP के दो विधायकों ने की ये मांग

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन लौटेगा।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक, राजपुर से बीजेपी विधायक खजानदास और बदरीनाथ से बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा है कि एक बार फिर से प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए, ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।

उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब जरा ये भी समझ लीजिए कि आखिर प्रदेश में लॉकडाउन की मांग क्यों उठ रही है, वो भी तब जब पूरे देश में अनलॉक-4 के तहत सभी चीजों को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। दअसल उत्तराखंड कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 15 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अबतक प्रदेश में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अभी भी साढ़े आठ हजार से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हैं। यही वजह है कि एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन लागू करने की मांग शायद तेज हो गई है। हालांकि इस पर अभी सरकार को फैसला लेना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *