हरिद्वार में इस साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्माण से जुड़े काम हो गए हैं।फोटो: सोशल मीडिया

धर्म नगरी हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक जारी है। बैठक से पहले कुंभ मेले को लेकर अहम निर्णय लिए गए हैं।

खबरों के मुताबिक इस बार कुंभ में लाखों करोड़ों की संख्या में नहीं बल्कि 13 अखाड़ों के सिर्फ 26 साधु ही शाही स्नान में शामिल होंगे। आपको बता दें, वैसे लाखों की संख्या में श्रद्धालु और संत-महात्मा गंगा स्नान करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के कारण कुंभ मेले में स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भारी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी।

इस बात की जानकारी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने ही दी है। आपको बता दें आज अखाड़ा परिषद की बैठक जारी है, जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, महामंत्री हरि गिरि सहित सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि साधु-संत मौजूद हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हमारे द्वारा लिख कर भी दिया गया है कि इसको लेकर किसी भी अखाड़े में मतभेद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *