NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: ‘इंसानी खून’ का प्यासा हो चुका आदमखोर गुलदार ढेर! खौफजदा ग्रामीणों ने उठाए सवाल

देवभूमि के पहाडों में इन दिनों आसमानी आफत के साथ साथ गुलदार का आतंक जारी है। हर रोज गुलदार के हमले की खबर कहीं ना कहीं से आ ही रही है।

वहीं टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के लोग भी इन दिनों गुलदार के खौफ में जी रहे हैं। वन विभाग द्वारा तैनात किए गए शूटर के बाद भी गुलदार का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यूं तो प्रतापनगर में कई गुलदार ने इंसानों को अपना शिकार बनाया है, लेकिन इनमें से एक गुलदार ऐसा भी है जो इंसानी खून का प्यासा हो गया है। इस बात की जानकारी खुद ग्रामीणों ने दी है।

दरअसल, प्रतापनगर क्षेत्र के देवल गांव के ग्रामीणों की माने तो गांव के लोग आदमखोर गुलदार की दहशत से खौफजदा हैं। वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने के लिए यूं तो चार शूटर तैनात किए थे, शूटरों ने अपना काम भी कर दिया और एक गुलदार को ढेर कर दिया है, लेकिन ग्रामीणों की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं कि ये वो गुलदार नहीं है, बल्कि आदमखोर गुलदार अभी भी घूम रहा है।

गौरतलब है कि प्रतापनगर के देवल गांव में बीते 3 अगस्त को आदमखोर गुलदार ने एक आठ साल की किशोरी को अपना निवाला बनाया था। इन 18 दिनों में आदमखोर गुलदार ने तीन पालतू कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया। जिसके बाद वन विभाग ने चार शूटरों को देवाल गांव में तैनात किया था। वन विभाग के शूटरों ने रात को एक गुलदार को मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *