उत्तराखंड ब्रेकिंग: युवक-युवती ने गंगा में लगाई छलांग, मौके पर मची अफरा-तफरी, ढूंढने में लगे गोताखोर
उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां युवक और युवती गंगा नदी में कूद गए हैं।
दोनों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुल से गंगा में कूदा युगल। ये घटना चंडीघाट पुल की है। वहीं दोनों की तलाश के लिए गंगा में गोताखोर तलाशी कर रहे हैं।
उदर, पुलिस के मुताबिक चंडीघाट पुल पर आज सुबह करीब नौ बजे एक युवक और एक युवती ने सीधे गंगा में छलांग लगा दी। जिससे पुल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन युवक और युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगा में कूदे युवक-युवती की तलाश चल रही है।