उत्तराखंड में चीन से सटे गांवों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम
उत्तराखंड में चीन से साटे गांवों में हो रहे पालयन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने उत्तराखंड में चीन से सटे गांव और ब्लाकों में पलायन को लेकर एक रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद इससे पहले हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से भी ये रिपोर्ट मांग चुका है। चीन से सटे गांवों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट पर है। चीन से सटे गांवो में हो रहे पलायन को लेकर दिल्ली में 27 सितंबर को एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ग्राम्य विकास और पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एसएस नेगी रिपोर्ट पेश करेंगे।
सीमांत गांव से हो रहे पलायन को रोकने के लिए केंद्र सरकार बड़े स्तर पर काम करने जा रही है। सरकार इस रिपोर्ट के जरिए पता करेगी कि आखिर क्यों लोग इन गांवों से पलायन कर रहे हैं। सरकार इन गांवों में विकास पर खास ध्यान देगी। लोगों के जरूरतों को पूरा किया जाएगा ताकि पालयन को रोका जा सके। कहा जा रहा है कि सरकार ने इसे लेकर एक खाका तैयार किया है।
खबरों के मुताबिक, उत्तराखंड के चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुनस्यारी, चमोली के जोशीमठ और उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लाक के गांवों के बारे में पलायन आयोग से जानकारी ली गई है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।